कैसरगंज: जरवल रोड में बैदिक मन्त्रोच्चार के बीच आईपीएल शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ हुआ
जरवल रोड में बैदिक मन्त्रोच्चार के बीच आइपीएल शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ पूजन अर्चन कर मिल के डोगें में गन्ना डालकर किया गया। पण्डित सुनिधि मिश्र व राज कुमार पाठक ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया। आईपीएल महाप्रबंधक टी.एस.राणा,केन मैनेजर संजीव कुमार चौधरी,लेखाधिकारी अजीत सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जरवलरोड राजेश विश्वकर्मा समेत चीनी