सहजनवा: हरपुर बुदहट में बोलेरो की टक्कर से बिजली का पोल टूटा, कई घंटों तक आपूर्ति बाधित, स्थानीय लोगों को हुई भारी परेशानी
गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट गया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला सुरवलिया चौराहे पर करीब 12 बजे हुई। पोल गिरने से बिजली के तार भी नीचे आ गए, जिसके कारण पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई।