भादरा: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 6 वर्षीय मासूम की मौत, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से भादरा के गांधी रोड पर 6 वर्षीय भविष्य की मौत हो गई। दादी संग लौटते समय अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने चाचा सुनील कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 281 व 106(1) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।