एत्मादपुर: सतौली रेलवे क्रॉसिंग व गांव चौगान के पास से सट्टे की खाई बाड़ी व जुआ खेलने वाले 3 अभियुक्तों को दबोचा गया
Etmadpur, Agra | Nov 30, 2025 एत्मादपुर पुलिस ने अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा खाईबाड़ी करते एक आरोपी को पकड़ा, जिससे ₹7100, सट्टा डायरी व पर्चियां बरामद हुईं। दूसरी कार्रवाई में गांव चौगान के खेत से दो जुआरी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से ₹5650 नकद व चार मोटरसाइकिलें मिलीं। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।