आबूरोड के चांदमारी नेशनल हाईवे कट के पास कमांडर जीप चालक की लापरवाही से अहमदाबाद की ओर जा रही सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। बस के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं जीप चालक गुजरात से अपने परिवार को लेकर तलवार नाका की और जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई लेकिन कोई जनहानी नहीं हुई जिससे राहत की सास भी लोगों ने ली