बांसवाड़ा: तीलगारी गांव में खेतों में पानी पिलाने के लिए डिपी तार जोड़ते समय किसान को लगा करंट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित तीलगारी गांव में खेतों में पानी पिलाने के लिए डिपी तार जोड़ने के दौरान किसान को लगा करंट, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि बापुलाल पुत्र लक्ष्मण जाती कटारा निवासी तीलगारी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।