मगरलोड: ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर भरोसा न करते हुए चंदा लेकर 12 किलोमीटर तक सड़क बना दी
बदहाल सड़को की हालत बदलने के लिए लोगों ने अब शासन प्रशाशन पर भरोसा करना छोड़ दिया है इस खबर से ऐसा ही कुछ प्रतीत होता है आपको बता दें कि मगरलोड क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों की सड़को की हालत जर्जर हो गई है खासकर उस इलाके के वनांचल की सड़को की हालत तो और भी ज्यादा दयनीय हो गई है जहां लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है