बदायूं: बदायूं के संजरपुर बालजीत गांव के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलने से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
Budaun, Budaun | Oct 23, 2025 बदायूं के थाना बिल्सी कस्बा बिल्सी के रहने वाले 18 वर्षीय अश्विनी पुत्र नेमपाल,18 वर्षीय अभिषेक पुत्र देवेंद्र व 19 वर्षीय विकास पुत्र नरेश शाक्य गुरुवार साढ़े 5 बजे के आसपास बाइक द्धारा उझानी आ रहे थे । तभी थाना उझानी क्षेत्र के संजरपुर बालजीत गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई । जिससे बाइक पर सवार अश्विनी, अभिषेक व विकास घायल हो गए ।