पराली न जलाएं, पर्यावरण और मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं, नरवाई प्रबंधन रथ ने बिलहरी में किसानों को किया जागरूक
विकासखण्ड रीठी के ग्राम बिलहरी में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के नरवाई प्रबंधन रथ के भ्रमण दौरान कृषि अभियांत्रिकी विभाग से उपयंत्री संदीप पीपडा विकास खंड रीठी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कृषि विभाग के ग्रामीण विकास अधिकारी उपस्थित थे। उपयंत्री संदीप पीपडा द्वारा किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।