आज शुक्रवार को करीब 2:00 बजे निरीक्षण के लिए आए पटना उच्च न्यायालय के न्यायमुर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश गुन्नु अनुपमा चकवर्ती ने जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बने लायर्स हॉल का भी निरीक्षण किया ।इस दौरान संघ में अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया गया। जहाँ संघ कि तरफ से संघ के अध्यक्ष बासुदेव झा ने फुलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया वहीं संघ के महासचिव ने।