डंडई थाना क्षेत्र के रारो पथलाही टोला में सोमवार को ज़मीन विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जिसमें एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय निवासी यशोदा देवी और उनके पति रघुवर यादव खेत के पास पहुंचे ही थे कि तभी आरोपियों द्वारा बिछाए गए नंगे विद्युत तार की चपेट में यशोदा देवी आ गईं। तेज झटका लगते ही विवाद भड़क उठा और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ...