चाईबासा: डालसा सचिव ने किया चाईबासा आश्रयगृह का औचक निरीक्षण
नगर परिषद चाईबासा के वार्ड संख्या 5, मंगलाहाट स्थित आश्रयगृह का सोमवार को सचिव, डालसा चाईबासा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर उपस्थित मिले और परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सचिव ने पूरे आश्रयगृह परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने भवन में रंग-रोगन कराने तथा खिड़कियों के टूटे शीशे बदलने के निर्देश दिए हैं।