चमोली: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ और हस्ताक्षर अभियान से जनमानस को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया
सेवा पखवाड़े के तहत नगर पालिका परिषद् चमोली-गोपेश्वर द्वारा बुधवार को दोपहर सुबह 11बजे ‘‘स्वच्छता ही सेवा ’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘‘स्वच्छ स्वच्छोत्सव’’ रखी गई है।