पखांजूर: पंचायत स्तरीय पहले सत्र 2025 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ
कापसी के इंद्रा मार्केट क्रिकेट क्लब आलोर के तावधान में पहली बार पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता पंचायत स्तरीय व पांच दिवसीय का रखा गया था। खेल का आयोजन ग्राम पंचायत आलोर के युवकों के द्वारा आयोजित किया गया । खेल का समापन आलोर के छोटे छोटे बच्चो के अतिमनमोहक रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया