तोकापाल: हिंसा और भय के रास्ते को छोड़ आत्म सुधार के मार्ग पर आगे बढ़े आत्मसमर्पित माओवादी, सुदर्शन क्रिया से पा रहे मानसिक स्थिरता
Tokapal, Bastar | Nov 11, 2025 बरसों तक जंगलों की हिंसा और भय की जिंदगी को अलविदा कह चुके 30 आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए छत्तीसगढ़ में अब शांति की नई सुबह हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील सरकार पुनर्वास की एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए इन पूर्व उग्रवादियों को आजीविका की राह के साथ ही मानसिक स्थिरता भी प्रदान करने का कार्य कर रही है।