पंधाना: बड़ौदा अहीर में शराबबंदी को लेकर महिलाओं का चक्का जाम, पुलिस के समझाने पर शांत हुईं महिलाएं
बड़ौदा अहीर की महिला कुछ दिन पूर्व थाने पर गांव में अवैध रूप से शराब बिक रही है जिससे आर्थिक स्थिति ग्रामीणों की खराब हो गई है घर में विवाद होते रहता है इसलिए गांव में पूर्ण रूप से शराब बंदी कराई जाए मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग ग्रामीण महिलाओं ने चक्का जाम कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया उसके बाद महिलाएं मान गई हैं