घोरावल: ओदार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में रखी धान की फसल में लगी आग, 5 बिगहे का धान और पुआल जला
घोरावल कोतवाली इलाके के ओदार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में रखें धान की फसल में आग लग गई आग लगने से 5 बिगहे का धान और पुआल जलकर खाक हो गया जानकारी के मुताबिक ओदार गांव निवासी गोपाल तिवारी का खलिहान में धान और पुआल रखा था शनिवार दोपहर 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई देखते ही देखते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया और 5 बिगहे का धान और पुआल