बड़वानी: रेहगुन के रामपुरा स्कूल में शिक्षक शराब पीकर आने और गुटखा मंगवाने पर शिक्षिका ने थाने में की शिकायत
ग्राम रेहगुन के रामपुरा में एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक पुखराज भोसले पर शराब पीकर स्कूल आने और छात्रों से गुटखा व शराब मंगवाने का आरोप लगा है। शिक्षिका ने शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक के बारे में मीडिया को जानकारी दी और थाना प्रभारी ने आवेदन को लेकर बताया।