शाढ़ौरा: मुस्कान विशेष अभियान के तहत शाढ़ौरा में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
पुलिस महकमे द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत गुरुवार को दोपहर 2 बजे द्रौपदी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुलिस महकमे के साथ शाढ़ौरा के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया