अटेर: भिंड में दावत होटल के पास अज्ञात वाहन ने 20 वर्षीय छात्रा को टक्कर मारी, मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
Ater, Bhind | Nov 27, 2025 भिंड के दावत होटल के पास अज्ञात वाहन चालक ने 20 वर्षीय स्वेता नामक छात्रा को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई इसके बाद गुस्सा आए परिजनों ने न 719 पर चक्का जाम कर दिया पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया जिस मामले में आज सूचनाकर्ता भानू यादव की सूचना पर से पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है