ठेठईटांगर: कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथी पीड़ितों के बीच पहुंचे
शुक्रवार शाम 4 बजे ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला पंचायत अंतर्गत सर्पलता, भंवरखोल और केउंझीबेड़ा गांव में हाथियों द्वारा कई घरों को नुकसान पहुंचाने की सूचना पर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, सांसद प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुंग व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को चावल, फटाका व मसाल सामग्री की सहायता दी और हाथी से बचाव के उपाय बताया