पालीगंज: चंढोस गांव में पुलिस ने स्कूल से चोरी हुए सामान को एक घर से किया बरामद
Paliganj, Patna | Sep 16, 2025 पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंढोस गांव स्थित मध्य विद्यालय से चोरी हुए सामान को सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक घर से बरामद किया है। घर से पुलिस ने कंप्यूटर सीपीयू समेत अन्य सामान को बरामद किया है। मामला मंगलवार की दोपहर 3:45 के करीब की है। बरामद किए गए घर गौतम कुमार नामक व्यक्ति की बताई जा रही है।