बानो: डुमरिया उरमू गांव के ग्रामीण खेल मैदान विवाद को लेकर बानो थाना पहुंचे, शिकायत दर्ज कराई
Bano, Simdega | Nov 4, 2025 डुमरिया के उरमू गांव में खेल मैदान विवाद को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बानो थाना पहुंचे, उन्होंने बताया कि वर्षों से यहां ग्रामीण खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल करते हैं जिससे गांव के एक रैयत द्वारा कब्जा किया जा रहा है, इस आलोक में थाना ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कर समझौता करने का प्रयास किया।