कहरा: बैंक मैनेजर ने काम के दबाव में फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में पत्नी को नौकरी देने की बात लिखी
Kahara, Saharsa | Nov 26, 2025 IDBIबैंक मैनेजर का फंदे से लटका शव मिला था।उस वक्त घर पर वो अकेले थे उनकी पत्नी व बच्चे किसी के शादी में शामिल होने गोड्डा गये थे।पुलिस ने देर शाम मृतक के पत्नी व परिजनों के आने के बाद बंद घर को तोड़कर शव निकाला। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला।जिसमे अपनी मौत का वजह पारिवारिक विवाद एवं काम का प्रेशर बताया। वहीं बैंक प्रबंधन से पत्नी को नौकरी देने का अनुरोध किया।