गोगुन्दा: गोगुंदा हाईवे पर फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन वाहन भिड़े
गोगुंदा के खोखरिया नाल सुरंग के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार उसमें घुस गई। पीछे से आया डंपर कार को जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रेलर से भिड़ गया। टक्कर से कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में डंपर चालक व कार सवारों को हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया पुलिस व हाईवे टीम मौके पर पहुंची।