इछावर: जिले की इछावर पुलिस ने चलाया कोम्बिंग गस्त, एसपी के निर्देशन में 11 वारंटी गिरफ्तार
सीहोर: जिले की इछावर पुलिस ने चलाया कोम्बिंग गस्त, 11वारंटी पकड़े गए, एसपी के निर्देशन में चली कार्रवाई। एसपी कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले की इछावर पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोम्बिंग गस्त रात भर चलाया गया जिसमें इछावर थाना अंतर्गत 11 वारंटी पकड़े गए हैं अपराधों को रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से कार्रवाई की गई है।