शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बघारी टपरन के एक युवक ने मंगलवार दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी पत्नी और दोनों मासूम बच्चों की तलाश कराने की गुहार लगाई। एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी मनीषा केवट 19 नवंबर को बच्चों के कपड़े लेने की बात कहकर घर से निकली थी और तब से अभी तक वापस नहीं लौटी है।