लालगंज: लालगंज तहसील क्षेत्र के थाना खीरो के अंतर्गत आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पृथ्वी खेड़ा एवं कलुआ खेड़ा में कार्रवाई की
29 नवंबर 2025 शनिवार 8:00 बजे लालगंज तहसील क्षेत्र के थाना खीरो के अंतर्गत आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पृथ्वी खेड़ा एवं कलुआ खेड़ा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों संबंधित घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई दबिश के दौरान 300 किलोग्राम लहान मौके पर नष्ट किया गया तथा 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में