सिलवानी: वेतन में देरी से नाराज़ सिलवानी के स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Silwani, Raisen | Sep 16, 2025 सिलवानी। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों ने वेतन समय पर नहीं मिलने की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 13 वर्षों से नियमित कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनका वेतन समय पर नहीं दिया जाता। लगभग सात महीनों से वेतन न मिलने से उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।