रजौली: अदरखी समाज की बैठक में उठे मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे, मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी गई
रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सती स्थान के एक निजी भवन में शनिवार को अदरखी समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अदरखी महासंघ रजौली विधानसभा अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में धामुचक, गैरिबा, दत्तीटिलहा, बभनी, बड़गांव, कसियाडीह समेत कई गांवों के लोग शामिल हुए। जानकारी शनिवार को संध्या 6 बजे प्राप्त।