उचेहरा: सिविल अस्पताल उंचेहरा में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 32 महिलाओं ने कराया नसबंदी का ऑपरेशन
जनसंख्या पर नियंत्रित करने के नजरिया ठंड के मौसम में शिविल अस्पताल उचेहरा में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शिविर लगा कर महिला एवं पुरुषों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर नस बंदी का ऑपरेशन किया जाता है।उसी क्रम में ठंड दस्तक उपरांत शनिवार के दिन 32 महिलाओ ने कराया नसबंदी का ऑपरेशन।इस दौरान विकाश खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ स्टाफ जुटा रहा सहयोग में।