जामा: जाराटीकर गांव में अज्ञात लोगों ने एक घर में लगाई आग, लाखों का हुआ नुकसान
Jama, Dumka | Nov 8, 2025 जामा थाना क्षेत्र जामा प्रखंड के आसनजोड़ पंचायत क्षेत्र के जाराटीकर गांव में बीते शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों द्वारा घर में आग लगा दिया गया।इस घटना में दो मोटरसाइकिल जल गया और दो बैल बकरी घायल हो गई घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।जिससे गृह स्वामी और परिवारजन को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ा है शनिवार 4:00 बजे थाना में आवेदन दिया गया है।