मंगलवार देर मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम आंतरी माताजी में विद्युत पोल पर कार्य करते समय ग्रिड ऑपरेट की लापरवाही से 33 केवी करंट की चपेट में आने से 43 वर्षीय व्यक्ति बंशीदास पिता रामदास बैरागी निवासी गोपालपुरा का आधा शरीर जल गया वही पोल से नीचे जा गिरा.मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया गया जिसकी हालत गंभीर है।