पाटन: थापक वार्ड में गौ माता की महाआरती संपन्न, संत विवेक साहू ने कहा- बिहार में बनेगी गौ सेवकों की सरकार
थापक वार्ड में शनिवार रात 8:00 बजे गौ माता की महा आरती संपन्न हुई।जिसमें पाटन और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर गृहस्थ संत विवेक साहू उर्फ दाऊ सरकार ने बयान दिया है उनका कहना कि जिस तरह से मध्य प्रदेश और केंद्र में गौ सेवकों की सरकार बनी है इस तरह बिहार में भी गौ माता की सेवा करने वाली सरकार बनेगी।