सूरजगढ़: सूरजगढ़ा पब्लिक हाई स्कूल में बना पिक बूथ, मतदान की तैयारी पूरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सूरज ग्रहण नगर परिषद क्षेत्र में पब्लिक हाई स्कूल सूरजगढ़ को पिंक बूथ बनाया गया है बुधवार अपराह्न 6 बजे यहां CDPO रीना कुमारी ने बताया कि यह बहुत संख्या 92,93 एवं 94 में मतदान की सारी जिम्मेदारी महिला मतदान कर्मी संभालेंगी. यहां रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यहां मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है.