कहरा: बंगाली बाजार में जान जोखिम में डालकर बंद रेलवे फाटक पार करते लोग, RPF लापरवाह
Kahara, Saharsa | Nov 30, 2025 बंगाली बाजार रेलवे ढाला लॉक होने के बावजूद बीच मे दर्जनों बाइक ,साइकिल एवं लोडेड ठेला फंसा हुआ है। वही रेल इंजन एवं ट्रेन को पास कराया जाता है। रेल सुरक्षा बल की लापरवाही या फिर रेल फाटक पर तैनात कर्मियों की लापरवाही से जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश लोगों द्वारा किया जाता है। और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और इसके लिए रेलवे जिम्मेवार होगा