नारायणपुर: नारायणपुर में धान की फसल में बीमारी आने से किसान परेशान
नारायणपुर में धान में आई बीमारी से किसान परेशान है। नारायणपुर के अलावा कुर्ता, बांकुडीह आदि स्थानों पर भी ध्यान में बिमारी आई है। किसानों ने विभाग से पहल की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।