मंझनपुर: करारी स्थित डॉ. ए.एच. रिज़वी डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया यौमे उर्दू, छात्रों ने नज़्म व ग़ज़लों से बांधा समां
करारी कस्बा स्थित डॉ. ए.एच. रिज़वी डिग्री कॉलेज में उर्दू विभाग की ओर से डॉ. अल्लामा इक़बाल के जन्म दिवस के अवसर पर यौमे उर्दू बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नज़्म, ग़ज़ल और साहित्यिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।