जोगिंदर नगर: जोगिंदरनगर-सरकाघाट मार्ग पर टारिंग का कार्य युद्धस्तर पर शुरू, लोगों को मिलेगी धूल और गड्ढों से राहत
जोगिंदरनगर-सरकाघाट सड़क मार्ग की खस्ताहालत से परेशान वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग ने जोगिंदरनगर से मच्छयाल तक सड़क को चकाचक करने के लिए टारिंग (तारकोल बिछाने) का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से इस मार्ग पर मरम्मत कार्य न होने के कारण सड़क की हालत दयनीय हो चुकी थी।