बिलारी: मैनाठेर क्षेत्र में खजरा मिलक गुरैर रोड पर एक साल से बंद शीतल जल प्याऊ, स्कूल के बच्चे परेशान
एक साल से बंद शीतल जल प्याऊ, स्कूल के बच्चे परेशान ! मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र में खजरा मिलक गुरैर रोड स्थित स्कॉलर डेन एकेडमी में लगाया गया शीतल जल प्याऊ पिछले एक साल से बंद पड़ा है। यह प्याऊ सांसद निधि से लगाया गया था ताकि स्कूल के बच्चों और राहगीरों को गर्मी में ठंडा पानी मिल सके, लेकिन अब यह सिर्फ एक शो-पीस बनकर रह गया है।