बिशुनपुरा: ढबरिया गाँव की गीता कुमारी का विवाह 4 दिसंबर को विशुनपुरा में होगा
“कांडी प्रखण्ड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गाँव की एक गरीब बेटी की शादी में सहयोग के लिए पूरे पंचायत और आसपास के गाँवों के लोग आगे आ रहे हैं। जब पंचायत मुखिया विजय राम को रविवार की सुबह करीब 11बजे पता चला कि फगुनी रजवार की 20 वर्षीया बेटी गीता कुमारी की शादी पैसों के अभाव में रुक सकती है, तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की।