अरथूना: भरड़ाजाल गांव में अवैध शराब परिवहन के मामले में अरथूना थाना पुलिस की कार्रवाई
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरड़ाजाल गांव मे पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर अरथूना थाना पुलिस ने कार्रवाई की हे। सोमवार शाम 5 :00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अरथूना थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन को लेकर कार्रवाई करते हुए देवीलाल पिता भेमा डिंडोर निवासी भरड़ाजाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई की हे।