नैनपुर: कान्हा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी के दौरान बाघिन के साथ शावक अठखेलियां करते दिखे, वीडियो वायरल
जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटको को दिन के वक्त बाघों के दीदार तो लगातार होते ही रहते हैं। लेकिन अब पर्यटकों को नाइट सफारी के दौरान भी बाघों का दीदार होने लगा है। कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बाघिन अपने शावको के साथ अठखेलिया करते नजर आई जिसको पर्यटको ने केमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा