बालोद: बालोद जिले के ब्लैक स्पॉट सांकरा पुल पर NH विभाग द्वारा बनाया जा रहा 109 मीटर लंबा पुल, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत
Balod, Balod | Nov 4, 2025 यह ब्लैक स्पॉट बालोद धमतरी मुख्य मार्ग में स्थित है, हर साल यंहा औसतन 8 से 10 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौते हो रही है, वर्तमान में जिस पुल से क्षेत्रवासी आवागमन करते है, उस पुल की चौड़ाई महज ही 8 मीटर की है। पुल के दोनों तरफ खतरनाक मोड़ होने के कारण यहां पर अक्सर दुर्घटना होती है, अब NH विभाग द्वारा यहां नया पुल बनाकर मार्ग को सीधा किया जायेगा।