पुनासा: मूंदी में सीसी रोड के लिए नपती, टूटेंगे पक्के ओटले, ₹1.71 करोड़ से रोड व नाली का निर्माण
Punasa, Khandwa | Nov 29, 2025 मूंदी | नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री अधो संरचना मद से वार्ड क्रमांक 13 स्थित तालाब मोहल्ला में सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाना है। शुक्रवार को रोड निर्माण के लिए नपती की गई। इसमें कुछ पक्के ओटले रोड की जद में आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ना होगा। जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजे की है