घाटीगांव: ग्वालियर में खेत पर बिजली का तार डालते समय हादसा, बेटे की मौत, पिता घायल
ग्वालियर में खेत पर बिजली का तार डालते समय हादसा बेटे की मौत पिता घायल ग्वालियर के पुरानी छावनी में दर्दनाक हादसा हुआ है रायरू गांव के निवासी किसान अशोक कुमार और उनके बेटे धान के खेत पर बिजली का तार डाल रहे थे दोनों खेत पर करंट की चपेट में आ गए हादसे में गौरव मिश्रा की मौत हो गई है। जबकि उसके पिता अशोक मिश्रा गंभीर रूप से घायल है