नगरी: आरोपी ने ट्रैक्टर को आग लगाकर जलते देखा, वाहन मालिक के आते ही दीवार फांदकर भाग गया
सिहावा थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रतावा निवासी पुष्प देव ठाकुर अपनी ट्रैक्टर को कृषि कार्य करने के बाद अपने ब्यारा में खड़ी किया था। वही 5 दिसंबर की रात एक युवक द्वारा ट्रैक्टर में पैरा डालकर आग लगा दिया। जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा वाहन मालिक को दिया गया। जिस पर वाहन मालिक पुष्प देव तत्काल अपने ब्यारा आया।