निम्बाहेड़ा: शहरी सेवा शिविर-2025 की तैयारियों को लेकर विधायक कृपलानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
निम्बाहेड़ा में शहरी सेवा शिविर-2025 की तैयारियों को लेकर नगर परिषद सभागार में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगरीय आवासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने की। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम विकास पंचोली, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में विधायक कृपलानी ने निर्देश दिए।