चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा में 1 दिसम्बर से शुरू होगा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का दूसरा चरण, 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर
01 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। योजना के प्रति अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह शिविर जिले के चौथ का बरवाड़ा, शेरपुर, ऑटूनकलां, अमरगढ़, बगलई, भालपुर, बाढ़ टटवाड़ा, मोरन, टुण्डिला, भाडोती, भूखा और मई कलां में 12 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग डॉ. राजीव गर्ग ने बताया कि 1 दिसंबर को ऑटूनकलां शिविर का शुभारंभ