धरियावद: बीती रात रिंछडी रोड़ गाड़रियावास स्थित एक खेत में अज्ञात चोरों ने मोटर, केबल व स्टाटर की चोरी की
बीती रात्रि रिंछडी रोड़ गाड़रियावास स्थित एक खेत मे लगी बोर से अज्ञात चोरो ने सिंगल फैज मोटर,150 फिट केबल व स्टाटर की चोरी की है। चोरी की जानकारी व रिपोर्ट देते जगदीश गायरी पिता नवलराम गायरी निवासी आमली फला गाड़रियावास तहसील धरियावद ने बताया कि रिचडी रोड गाड़रियावास केसरपुरा में मेरा खेत स्थित है। बीती रात्रि में मेरे खेत से अज्ञात चोरों द्वारा खेत मे चोरी की।